पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के रिक्त पदों हेतु आवेदन 24 तक

भरतपुर (7, फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन तिथि को 24 फरवरी तक बढाया गया है। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव ने जानकारी देते हुये बताया है कि पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु जिला मुख्यालय एवं तालुका स्तर पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती हेतु पूर्व में आवेदन तिथि 30 जनवरी थी जिसे बढाकर 24 फरवरी 2025 किया गया है।






