पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में हुआ ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2024 का आयोजन
वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2024 का आयोजन | उपखंड अधिकारी सचिन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामरतन गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । राजस्थान युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पांच श्रेणियां में कुल 410 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया । इसके सफल आयोजन के लिए तीन-तीन सदस्य जज पैनल नियुक्त किए गए थे। ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता मे सामूहिक लोक नृत्य में पूजा और ग्रुप, एकल लोक नृत्य में खुशी धाकड़, एकल लोक गायन में सोनू सैनी, सामूहिक लोक गायन में काजल और ग्रुप, विज्ञान मेला में पलक धाकड़, विलुप्त कला फड़ पेंटिंग में गौरव कहानी, लेखन में अभिलाषा श्रोत्रिय, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट में निशांत और ग्रुप विलुप्त कला रम्मत में खेमराज, टेक्सटाइल हैंडीक्राफ्ट में हेमंत प्रजापत सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर तथा शीतल मीणा महात्मा गांधी विद्यालय पाली, कविता लेखन में सम्राट चौधरी धरसोनी, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य इंद्र मोहन शर्मा भाजपा शहर ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, मुकेश सैनी पार्षद, बालचंद श्रोत्रिय, आनंद प्रकाश धावई शारीरिक शिक्षक, महेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक, मानसिंह सैनी पार्षद सहित मदन पंजाबी संगीतकार एवं जगदीश शर्मा संगीत विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित रहे ।