क्रय विक्रय सहकारी समिति का रैणी कस्बे मे हुआ उद्घाटन

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर कस्बे मे शनिवार को क्रय-विक्रय सहकारी समिति का उद्घाटन भी होते हुए देखा गया और दूसरी तरफ इसी उद्घाटन समारोह मे एक पर्दे पर समिति की आमसभा (साधारण सभा) होने का बैनर लटका हुआ दिखाई दिया लेकिन जिम्मेदार उच्चाधिकारी मुख्य व्यवस्थापक लोकेन्द्र पाल से इस सम्ब्न्ध मे मिडिया के द्वारा जानकारी चाही तो समिति के मुख्य व्यवस्थापक लोकेन्द्र पाल ने मिडिया के सामने आमसभा मे खुलेआम बोल दिया कि हम आमसभा की खबर को मिडिया मे नही देते है।
इस आमसभा (साधारण सभा) मे मात्र 20----25 आदमी बैठे हुए ही दिखाई दिए इनके अलावा 5---7 विभाग के अधिकारी तथा 8--10 जीएसएस व्यवस्थापक दिखाई दिए और करा दी गई आमसभा (साधारण सभा) की मिटिंग जबकि साधारण सभा के लिए तो कोरम पूर्ति तो होना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन रैणी क्रय-विक्रय समिति के मुख्य व्यवस्थापक लोकेन्द्र पाल ने तो करा दी आमसभा भी इसी उद्घाटन समारोह के साथ ही ।
इस दौरान मुख्य व्यवस्थापक लोकेन्द्र पाल ने बताया कि रैणी पंचायत/उपखण्ड क्षेत्र का कोई भी किसान भाई 1000/- की अपनी हिस्सा राशि जमाकर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का सदस्य बन सकता है और सदस्य को एक वर्ष के दौरान समिति से 500 व्यापार भी करना जरूरी होता है और दवा - खाद-बीज सब कुछ समिति से ही ले सकता है तथा अन्य दूसरी कृषक हित योजनाओ का भी लाभ ले सकता है।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति रैणी के लिए भवन होना बहुत ही जरूरी है इसके लिए विधायक मांगेलाल मीना से भी भूमि आवंटन कराने के लिए निवेदन किया गया जिसके विधायक मीना ने रैणी एसडीओ से बात कर जल्द ही भूमि दिलाने के लिए भी आश्वासन दिया।






