झडाया बालाजी मंदिर के महंत सीताराम दास जी महाराज को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर निकाली शोभायात्रा
शीतल दास जी की धूनी ठीकरिया धाम से झडाया बालाजी मंदिर तक पुष्प वर्षा से हुआ महामंडलेश्वर का सम्मान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के झडाया बजरंग धाम आश्रम के महंत सीताराम दास जी महाराज को प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाए जाने पर मंगलवार को शीतल दास जी की धूनी ठीकरिया धाम से शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर सीताराम दास जी महाराज का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया l
शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु नाचते गाते जयकारों के साथ झडाया बजरंग धाम आश्रम पहुंचे l झडाया बजरंग धाम आश्रम शोभायात्रा पहुंचने पर हजारों की तादाद में पुरुष एवं महिलाओं ने महामंडलेश्वर सीताराम दास जी महाराज का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया l मंदिर परिसर में आए हुए संतों का भी सम्मान किया गया l मंदिर परिसर में कृष्ण दास जी महाराज निमोद, रामस्वरूप दास जी ठीकरिया , राम सहाय जी महाराज ठीकरिया बालाजी धाम, रामदास जी महाराज कुरबडा, शंकर दास जी महाराज चला, सुभाष दास जी महाराज का मंदिर परिसर में सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने किया l
बजरंग धाम आश्रम झडाया में आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया l इस दौरान रिछपाल कुड़ी ,रामनाथ ,पवन मील, इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन रामनिवास ताखर, डॉ रामावतार गजराज, भवानी सिंह कुड़ी, मुक्तिलाल सैनी पचलंगी, हनुमान प्रसाद यादव, जगदीश जाखड़, पाचूराम, सांवरमल यादव, दीपचंद यादव ,भगवान सहाय यादव, सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे l






