प्रियंका गांधी की रैली मे जुबेर खान से हुई धक्का-मुक्की पर कांग्रेस ने जताया विरोध: जुबेर बोले- बुढ़ापे में मुझ पर कलंक मढ़ना चाहते हो
अलवर पुलिस अधीक्षक से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता कार्रवाई को लेकर रखी मांग
रामगढ़ (अलवर / अमित भारद्वाज) सोमवार 15 अप्रेल को कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव के प्रचार प्रसार में अलवर आई राष्ट्रीय महासचिव नेता प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान रामगढ़ विधायक व राष्ट्रीय नेता जुबेर खान के साथ कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा धक्का मुक्की दुर्व्यवहारकरने के विरोध में रामगढ़ विधानसभा अलवर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए मंगलवार को 11:00 बजेपूर्व कैबिनेट मंत्री पर प्रतिपक्ष नेता ग्रामीण अलवर विधायक टीकाराम जूली के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित हुई जिसमें रामगढ़ विधानसभा सहित कई विधानसभा जिले के कांग्रेस जन व नेताओं ने भाग लिया सभी ने रामगढ़ विधायक राष्ट्रीय नेता जुबेर खान के साथ जो घटना घटी उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एक ज्ञापन पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अपने की मांग को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में अलवर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मिले जिसमें घटना के दौरान जो पुलिसकर्मी उसे मामले में लिप्त है उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
सफिया ने कहा- बड़े नेताओं के साथ ऐसा होता तो क्या करते
इसी मामले को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे नेता प्रतिपक्ष के अलवर स्थित कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग रखी गई थी। इसमें वीडियो को गलत तरीके से पेश करने और मामले में कार्यकर्ताओं के दो धड़ों में बंट जाने को लेकर चर्चा की जा रही थी। इसी दौरान जुबेर खान की पत्नी सफिया ने टीकाराम जूली से सवाल किया कि आपके साथ या किसी बड़े नेता के साथ ऐसा होता तो क्या करते? इतने में मीटिंग में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने तालियां बजानी शुरू कर दीं।
जुबेर बोले- बुढ़ापे में मुझ पर कलंक मढ़ना चाहते हो
जुबेर खान ने अपनी बात कार्यकर्ताओं के सामने रखी। उन्होंने कहा- चुनाव के कलंक का कारण मुझे बनाना चाहते हो। जो भी राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से हमदर्दी रखता है। हालत जिस तरह देश में बने हुए हैं। तुम सब जानते हो। अब हमारे ही इस तरह माहौल खराब करेंगे तो समझो बुढ़ापे में मुझ पर कलंक मढ़ना चाहते हो।
इस कलंक का रावण मुझे बनाना चाहते हैं। अब तुम सब नेता बन रहे हो। मैं सफिया से भी कहता हूं कि तुम जिम्मेदार हो। तुम भड़काने का काम मत करो। ये अच्छी बात नहीं है। दो दिन का चुनाव बचा है। मेरे नाम पर चुनाव को खराब करना चाहते हो।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली किशनगढ़ विधायक दीपचंद खेरिया राजगढ़ विधायक मांगेलाल मीणा पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान रामगढ़ पूर्व विधायक वाजिब अली अमित भारद्वाज पार्षद प्रतिनिधि रामगढ़अजीत यादव पप्पू सैनी सब्जी मंडी अध्यक्ष शेर मोहम्मद खान सदर अलवरयुवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा शौकत खान जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा नसरू खान रामगढ़ प्रधान पंचायत समिति आरिफ खान युवा नेता बरामदा फरियाद खान जिला पार्षद नगला बजीर का तैयब हुसैन नीकच सतीश पटेल जिला अध्यक्ष छात्र संघ रामहेत जाटव अध्यक्ष रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडित बबली शर्मा ज्योतिरामन वशिष्ठ रेवड़ राम मीणा मीनापुर पूर्व सरपंच चंद्ररसिंह बच्चू सिंह चौधरी ठेकेदार बंबोली हरभजन मीणा सरपंच मीनापुर हरजीत सिंह मुबारिकपुर केशव चंद यादव मुवनेश साहू इमरान दया किशन सैनी अनसब खान इत्यादि कांग्रेस जन मौजूद थे