अलावडा़ में युनिक फार्मर आई के लिए लगा शिविर

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावडा़ में तीन दिवसीय युनिक फार्मर आई डी कैम्प का हुआ आयोजन। जिससे सरकार द्वारा प्रत्येक किसान की 11 अंकों की यूनिक आईडी बना ई केवाईसी कर फर्जी किसानों की पहचान करना आसान हो जाएगा।
तहसीलदार अंकित गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक किसान की 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिविर लगा किसानों की यूनिक फार्मर आईडी बनाई जाएंगी।
इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी और मोबाइल नंबर से यूनीक आईडी के प्रथम पेज पर ओटीपी से ई-केवाईसी कर पटवारी द्वारा जमाबंदी रिकॉर्ड की पुष्टि की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा अलावडा के 1043 किसानों का रजिस्ट्रेशन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसान यूनिक आईडी बनवाने के लिए अलावडा में तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज प्रथम दिवस काफी संख्या में किसान यूनिक फार्मर आईडी बनवाने पंहुचे।
शिविर के दौरान तहसीलदार अंकित गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता, सौभाग्य शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी हेमंत भारद्वाज, अर्जुन मीणा, विश्वेंद्र,समुद्र नरेगा सहायक योगेश मीणा,आईएलआर रामेश्वर चौधरी, पटवारी सोनू मीणा, रोबिन वर्मा, सुनील सहित उप सरपंच महेंद्र शर्मा और युवा समाजसेवी शशीकांत शर्मा द्वारा किसानों की फार्मर आईडी बनवाने में सहयोग किया गया। साइट नहीं चलने के कारण प्रथम दिवस समाचार लिखे जाने तक केवल 180 किसानों की युनिक फार्मर आईडी बन पाई थी।






