नौगावा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी किया गिरफ्तार

रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के कस्बानौगावा थाना पुलिस ने साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर सायबर फ्रॉड मे लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार उसके पास से साईबर फॉड में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया ।
नौगावा थाने के हैडकांस्टेबल फजरुदीन ने बताया की पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक जयपुर के निर्देशन एवं अलवर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे आनलाईन ठगी, सैक्स टौर्शन के विरूद्ध चलाये जा रहे एन्टीवायरस विशेष अभियान के तहत आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनो की सहायता व मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम पंचायत पाटा के सरकारी स्कूल के पास दबिश देकर सायबर ठगी मे लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 मोबाईल जप्त किया गया।
गिरफ्तार मुलजिम साहिल पुत्र कमरुदीन जाति मेव उम्र 19 साल निवासी हंडू का बास रघुनाथगढ़ थाना नौगावा, विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर अन्जान लोगो से मोबाईल नं0 पर काल व व्हाटस एप पर चैट करके, नटराज पैन पेंसिल का ऐड डालकर, नौकरी देने का झांसा देकर व फर्जीवाडा कर लोगों से ठगी करता है। मुलजिम को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसन्धान जारी है।






