वात्सल्य केन्द्र का जिला कलैक्टर ने फीता काट कर किया उद्घाटन

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर की जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने एक और नवाचार करते हुए अलवर मिनी सचिवालय में पालना गृह की थीम पर वात्सल्य केंद्र की शुरुआत की है। आज शुक्रवार को कलेक्टर रूम के पास इस वात्सल्य केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
जिला कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के आधार पर वात्सल्य केंद्र की शुरुआत की गई है। यहां मिनी सचिवालय में कार्यरत महिलाओ का ऑफिशियल कार्य छोटे बच्चों के कारण प्रभावित न हो इसी उद्देश्य के साथ यह शुरुआत की गई है। आईसीआईसी फाउंडेशन के सहयोग से यह केंद्र शुरू किया गया है। इसमें बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दो महिला होमगार्ड का स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा। महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा इस वात्सल्य केंद्र की मॉनिटरिंग की जाएगी।






