रैणी उपखण्ड मुख्यालय और तहसीलदार कार्यालय पर ग्रामवासियो ने लगाए सरपंच मुर्दाबाद के नारे

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-बैरेर सरपंच केन्द्र सिंह के खिलाफ सैकड़ो महिला-पुरुषो ने रैणी-उपखंड मुख्यालय पर व रैणी बीडीओ कार्यालय एवं तहसीलदार कार्यालय जाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरपंच के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए तथा भ्रष्टाचार मिटाओ के नारे लगाए गए।
मिडिया को राजेन्द्र प्रसाद मीना (युवा समाज सेवी) बैरेर के द्वारा बताया गया कि हमारे गांव मे सरपंच केन्द्र सिंह के द्वारा हर विकास कार्य मे बहुत ज्यादा गबन व भ्रष्टाचार किया है इसलिए प्रशासन इनसे भी राहत दिलाये और यहा पर बन्दरो का आतंक भी बहुत है इस तरह की अनेक जनहित समस्याओ को ध्यान मे रखकर शुक्रवार 20 दिसम्बर सैकडो की तादाद मे महिला-पुरुषो ने रैणी-उपखंड मुख्यालय पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया और पंचायत प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
मिडिया को यह सारी जानकारी युवा समाज सेवी राजेन्द्र प्रसाद मीना बैरेर के द्वारा दी गई है।






