जयपुर नेशनल हाईवे एवं क्षेत्र में लूटपाट की बारदात करने की योजना बनाते हुए 4 बदमाशों को किया गिरफतार

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) हलैना पुलिस ने आईजी राहुल प्रकाश एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा निर्देशन में चलाए जा रहे स्पेशल अभियान के कस्बा हलैना थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र और उनकी टीम ने जयपुर नेशनल हाईवे एव क्षेत्र में लूटपाट की वारदात करने की योजना बनाते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया।उनके पास से एक अवैध रिवाल्वर, 2 जिंदा कारतूस,दो लोहे की सरिया बरामद की है। साथ ही इनके पास से दो मोटर साइकिल जप्त की है। जबकि पांचवा आरोपी पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला पुलिस ने सतवीर उर्फ पटेल पुत्र लीलापत जाट निवासी नगला मोती थाना कुम्हेर जिला डीग,चन्द्रवीर अन्ना पुत्र रणवीर जाट निवासी कच्चा बाग गादौली थाना लखनपुर ,महेश पुत्र रामचरण जाति गुर्जर निवासी नयागांव माफी थाना हलैना, मौनू उर्फ मन्नू पुत्र निर्भयसिंह जाट निवासी बैलारा थाना नदबई जिला भरतपुर को कई धाराओं में गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम में हेड कांस्टेबल संतोष कुमार कुमार,कांस्टेबल जगदीश, रामेश्वर,सुन्दर,गोपाल रामनिवास, गुमान सिंह नीरज बालकृष्ण आदि शामिल रहे।






