होली एवं रमजान के त्यौहारों के मद्देनजर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर दिया जोर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली शांति समिति की बैठक

वैर (भरतपुर/कौशलेंद्र दत्तात्रेय) आगामी त्यौहार होली एवं रमजान को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएलजी सदस्यों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है, एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों या गलतफहमियों से प्रभावित नहीं होने देना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने सभी नागरिकों से सौहार्द और एकता बनाए रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की। सभी धर्मों के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाएं।
थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। होली के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और रमजान के मद्देनजर धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की प्रतिबद्धता जताई। शांति समिति के सदस्यों ने तेज आवाज में डीजे बजाने से बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी तथा त्यौहारों पर अनावश्यक हुड़दंग न हो इस हेतु तेज आवाज में डीजे बनाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की ।
नागरिकों से अपील की है कि वे सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों से बचें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। इस दौरान हजारी लाल नगायच, बालचंद श्रोत्रिय, सतीश जैन,पदम मौरदा, हाकिम सिंह, राजेश कुमार, संजय सोनी आदि लोग मौजूद रहे।






