बयाना में 422 कोरोना पाॅजिटिव पाऐ जाने के बाद अधिकांश हुऐ रिकवर, अब तक 6350 के लिऐ सैम्पिल

Oct 2, 2020 - 02:51
 0
बयाना में 422 कोरोना पाॅजिटिव पाऐ जाने के बाद अधिकांश हुऐ रिकवर, अब तक 6350 के लिऐ सैम्पिल

बयाना भरतपुर

बयाना,01 अक्टूबर। यहां के शहर एवं ग्रामीण इलाको में धीरे धीरे पैर पसार रहे कौरोना संक्रमण के चलते बयाना में अब तक कौरोना पाॅजिटिव मरीजो की संख्या 422 को पार कर चुकी है। स्थानीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितम्बर के महीने मे ही बयाना में 47 मामले कौरोना पाॅजिटिव के पाऐ गऐ है और कौरोना पाॅजिटिव मरीजो की रिकवरी रेट भी लगभग 90 प्रतिशत बताई है अर्थात अब तक करीब 380 मरीज रिकवर होकर स्वस्थ्य हो चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर संदिग्ध मरीजो की सैम्पिलिंग नियमित की जा रही है। बयाना अस्पताल में गुरूवार को भी 40 जनो की सैम्पिलिंग कर जांच के लिऐ उनके सैम्पिल भरतपुर भेजे गऐ। अब तक बयाना में 6350 लोगो की सैम्पिलिंग कर जांच करवाई जा चुकी है। कौरोना संक्रमण के दौरान कौरोना वायरियर्स के रूप में काम करने वाले कई चिकित्सको व चिकित्साकर्मियो, पुलिस कर्मियो व बैंक कार्मियो सहित कई सरकारी कार्मिक भी कौरोना की चपेट में आ चुके है। हालांकि यह सभी लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके है। कौरोना संक्रमण के आरम्भ में हाॅटस्पाट रहे बयाना कस्बे में आरम्भ में ही करीव 125 जने कौरोना पाॅजिटिव पाऐ गऐ थे। जिनमें एक मामला तो अपने आप में ही अनूठा था। यहां की सीएचसी के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान करीब 12 बर्षीय एक बालक का 11 बार कौरोना सैम्पिल लेकर जांच कराई गई थी जिसमें वह 10 बार कौरोना पाॅजिटिव पाया गया था। किन्तु इस बालक के प्रत्यक्ष रूप में कौरोना के कोई लक्षण नही थे। इस बालक को करीब 2 माह तक चिकित्सको की विशेष टीम की देखरेख में रखने के बाद छुटटी दी जा सकी थी। अब यह बालक पूर्णतय स्वस्थ्य बताया है। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,               

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow