उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रहेंगी जिले के दौरे पर, राजनौता में करेंगी एमडीआर रोड़ का शिलान्यास

कोटपूतली–बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा) उप मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार दिया कुमारी 16 फरवरी (रविवार) को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कोटपूतली–बहरोड़ जिले के दौरे पर रहेंगी।विशिष्ट सहायक कार्यलय उपमुख्यमंत्री ललित कुमार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बाड़ीजोड़ी, शाहपुरा से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे जिला कोटपूतली–बहरोड़ की तहसील पावटा के ग्राम राजनौता पहुंचेंगी, जहां वह बजट घोषणा वर्ष 2024–25 के अंतर्गत बस स्टैंड, राजनौता में एमडीआर रोड़ का शिलान्यास करेंगी। इसके बाद वह दोपहर 1:50 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।






