नारायणपुर बनी नगर पालिका सरपंच होंगे अध्यक्ष, वार्ड पंच पार्षद
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
बानसूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायनपुर को स्वायत्त शासन विभाग की ओर से चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका बनाने के आदेश जारी किए गए है। जिसमे नारायणपुर सरपंच मन्नी देवी की नगरपालिका चेयरमैन और ज्ञानपुरा सरपंच विजय इन्दौरिया को वाइस चेयरमैन के आदेश जारी किए गए है।
बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट 2024-25 में ग्राम पंचायत नारायनपुर को नगरपालिका का दर्जा देने की घोषणा की गई थीं। जिसको लेकर आज नारायनपुर ग्राम पंचायत की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र और राजस्व गांव नारायणपुर, मोरड़ी की ढाणी और ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा की सीमा क्षेत्र के राजस्व गांव ज्ञानपुरा , खरकड़ी खुर्द, बासड़ी, बास गोर्वधन को शामिल करते हुए नवगठित नगरपालिका की सीमाएं रहेगी। जिसमें नारायनपुर ग्राम पंचायत सरपंच मन्नी देवी को अध्यक्ष और ज्ञानपुरा सरपंच विजय इन्दौरिया को उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंचों को नगरपालिका के वार्ड सदस्य बनाया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।