जैन भगवती दीक्षा वरघोड़ा महोत्सव 30 नवंबर को बड़ौदामेंव में
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
उपखंड क्षेत्र के बड़ौदा मेंव मे जिन शासन गौरव आगमज्ञ प्रवचन प्रभाकर परम श्रद्धेय आचार्य भगवंत 1008 श्री हीराचंद जी महाराज साहब एवं महान अध्यवसायी परम श्रद्धेय भावी आचार्य प्रवर श्री महेंद्र मुनि जी महाराज साहब के निर्देशानुसार दीक्षार्थी मुमुक्षु कनिष्का बहन श्रीमती मधु जैन एवं पवन जैन निवासी बड़ौदा मेंव की सुपुत्री और कुंवर पाल जैन एवं स्वर्गीय श्रीमती राजुल जैन की सुपौत्री सुश्री कनिष्का जैन जोधपुर में जैन भागवती दीक्षा लेने जा रही है।
आयोजित कार्यक्रम में 30 नवंबर को हल्दी 11:00 बजे मेहंदी 12:00 बजे भक्ति संगीत 2:00 बजे वात्सल्य भोजन 4:00 बजे बिदौरा 6:00 बजे राखी 8:00 बजे। 1 दिसंबर नवकारसी 8:00 बजे वरघौडा 9:00 बजे खोल भराई रस्म 12:00 बजे अन्य कार्यक्रम दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह वात्सल्य भोज 3:00 बजे जैन नसिया जी मैरिज होम बड़ौदामेंव मेआयोजित किया जा रहा है।
अध्यक्ष पल्लीवाल जैन समाज जगदीश प्रसाद जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अलवर गोविंदगढ़ लक्ष्मणगढ़ खेरली महुआ मंडावर हिंडौन एवं दूर दराज के जैन समाज के लोग भाग लेंगे।