स्क्रब टाइफस बुखार पॉजिटिव एक युवक की हुई मौत
अलवर ,राजस्थान
स्क्रब टाइफस बुखार पॉजिटिव एक युवक की राजकीय चिकित्सालय अलवर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोटकासिम निवासी संदीप (25) पुत्र बालकिशन शर्मा को पिछले करीब पांच दिनों से बुखार था। इसका उपचार कोटकासिम के राजकीय अस्पताल में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे अलवर रेफर कर दिया। जहां शनिवार को उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई। जांच में उसे स्क्रब टाइफस बुखार से मौत होने की पुष्टि हुई है।
बीसीएमओ डॉ. गोविन्द सिंह ने बताया की करीब पांच दिनों से लगातार मृतक के बुखार आया हुआ था। कोटकासिम के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा था। लेकिन हालात नाजुक होने के कारण संदीप को जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं उपचार के दौरान संदीप के खून के नमूने भेजे गए थे। शनिवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई तथा भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट स्क्रब टाइफस बुखार की पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया की मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में खून के नमूने ले रही है। ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका को ठहरे हुए पानी में एमएलओ डलवाने एवं फॉगिंग करवाने के लिए लिखित में आदेश जारी कर दिए हैं।