कुंभ से लौट रहे पति पत्नी सहित समधिन की मौत

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर में खेरली मोड़ थाना क्षेत्र के गांव बिजबारी निवासी पति पत्नी सहित उनकी समधिन की कुम्भ स्नान के बाद प्रयागराज से लौटते समय उत्तरप्रदेश के इटावा में जसवंत नगर के पदमपुरा के पास हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने की जानकारी मिली है। तेज रफ्तार ट्रक द्वारा हादसे के शिकार परिवार की कार को मारी गई टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मृतकों की पहचान बच्चू सिंह पुत्र बोदन सिंह जाट 60 साल उनकी पत्नी कमलेश देवी 58 साल निवासी बिजवारी तथा बच्चू सिंह की समधिन नदबई तहसील के उटारदा गांव निवासी लीलादेवी जाट 62 साल के रूप में हुई है। हादसे में कार चालक मोहन सिंह (35) और राजकुमारी (56) गंभीर रूप से घायल है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सोमवार शाम को शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन तीनों शवों के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे है। घायलों का उत्तरप्रदेश के अस्पताल में उपचार जारी है।






