औषधीय और सुगंधित फसल तुलसी की खेती पर हुई कार्यशाला आयोजित

Oct 30, 2024 - 18:12
 0
औषधीय और सुगंधित फसल तुलसी की खेती पर हुई कार्यशाला आयोजित

भरतपुर (कौशलेंडरा दत्तात्रेय) श्री श्याम मस्टर्ड एफपीओ सेवर द्वारा आयोजित एवं भारतीय समन्वित औषधीय संस्थान जम्मू द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय औषधीय और सुगंधित फसलों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सेवर के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें श्री श्याम मस्टर्ड एफपीओ के लगभग 100 किसान सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में औषधीय और सुगंधित फसल तुलसी की खेती के बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया और नि: शुल्क तुलसी बीज वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री श्याम मस्टर्ड एफपीओ के चेयरमैन कुंवर सिंह ततामड़ ने उपस्थित किसानों तथा अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजित हो रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया और हमारे किसान भाईयों के लिए यह कार्यक्रम किस तरह से उपयोगी साबित हो सकता है,इसकी विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. सिया राम मीना, (एग्रोनॉमिस्ट,भारतीय समवेत औषध संस्थान, जम्मू ) ने 'अरोमा मिशन फेज-III' का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने तुलसी की फसल पर विस्तार से जानकारी दी और प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया, जिससे किसानों को इसकी खेती के महत्व को समझने में मदद मिली। इस दौरान किसानों द्वारा रखी गई शंकाओं और समस्याओं का मीणा ने समाधान किया।

 योगेश कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग ने आधुनिक खेती में नवचारो पर एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए किसानों से निवेदन किया कि बदलते परिवेश में फसल विविधीकरण अपनाते हुए परंपरागत फसलों के साथ साथ नई फसलों को भी उगाएं और लाभ प्राप्त होने पर इन नई फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाएं। हमारे प्राचीन ग्रंथों में तुलसी का बहुत महत्व बताया गया है जो विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में उपयोग की जाती है। सर्दी, ज़ुकाम,नजला इत्यादि बीमारियों में तुलसी रामबाण का कार्य करती है। अगर हमारे किसान भाई केन्द्रीय समन्वित औषधीय संस्थान जम्मू के साथ मिलकर तुलसी की खेती की ओर आगे बढ़ते हैं तो मुनाफा कमाया जा सकता है। शर्मा ने श्री श्याम मस्टर्ड एफपीओ के चेयरमैन कुंवर सिंह ततामड़ से आग्रह किया कि इस नई फसल की और अधिक जानकारी के लिए आत्मा योजनांतर्गत इच्छुक किसानों को तुलसी उत्पादक क्षेत्रों का भ्रमण कराएं ताकि किसानों को किसी भी तरह की कोई शंका नहीं रहे और तकनीकी जानकारी मिल सके।

इस दौरान इच्छुक किसानों के बीच 40 किलो तुलसी के उन्नत बीज (लगभग 100 बीघा में खेती के लिए प्रयाप्त) का निःशुल्क वितरण किया गया। इसी दौरान कार्यक्रम में प्रतिभागित किसानों के लिए जलपान एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था भी  संस्थान द्वारा की गई। श्री श्याम मस्टर्ड एफपीओ सेवर के चेयरमैन कुंवर सिंह ततामड़ ने इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए अरोमा मिशन के प्रोजेक्ट एसोसिएट विनोद फोगावट एवं मोहित कुमार को शानदार मंच उपलब्ध कराया।  कार्यक्रम के अंत में मंच संचालन कर रहे श्री श्याम मस्टर्ड एफपीओ सेवर के डायरेक्टर नीरज चौधरी ने सभी अतिथियों तथा किसान भाइयों को धन्यवाद ज्ञापित किया फार्मर प्रोडयुसर कंपनी लिमिटेड के निदेशकों को अधिकारी गण द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है