गुर्जर समाज के 22 गांव की मीटिंग में समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने लिए निर्णय

Feb 18, 2025 - 18:22
 0
गुर्जर समाज के 22 गांव की मीटिंग में समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने लिए निर्णय

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड के समीप कैलाश पोसवाल के फार्म हाउस पर बाबा देवनारायण मंदिर पर आज गुर्जर छात्रावास शिक्षा समिति अलवर के सानिध्य में गुर्जर समाज के 22 गांव की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें समाज में फैली कुरीतियां जैसे मृत्यु भोज,भात छूछक,और शादी समारोह में डीजे बजाने पर सर्व सम्मति से पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया।
अभी तक गुर्जर समाज के लोगों में मृत्यु भोज में आसपास के गुर्जर समाज के लोगों का सपरिवार मृत्यु भोज आयोजित किया जाता चला आ रहा था जिसमें आसपास लोग और महिलाएं समूह में भजन-कीर्तन करते हुए मृत्यु भोज में सम्मिलित होते रहे हैं। मृत्यु भोज का खर्च समाज का गरीब परिवार नहीं उठा सकता उसके बावजूद कर्ज लेकर मृत्यु भोज आयोजित करने को मजबूर होना पड़ता था।इसको लेकर समाज के 22 गांवों के लोगों ने सर्वसम्मति से बंद करने का निर्णय लिया है। इसी तरह भात भरने और छूछक प्रथा,कुआ पूजन आदि में भी सम्बन्धित परिवार के लोगों को अपने मिलने वालों और सगे संबंधियों को ले जाने की प्रथा रही है जिससे बहन और भाई के परिवार पर वस्त्र और सामग्री देने के अलावा सबकी वस्त्र और नगद राशि देकर सम्मान करने और खातिरदारी सहित सभी को बिदाई देने का दिखावा किया जाता चला आ रहा है। इस परम्परा को भी समाज के गरीब परिवार को कर्ज लेकर करना पड़ता चला आ रहा है साथ ही धनाढ्य परिवार की सम्पन्नता का आभास होता था। इस पर भी 22 गांव के समाज के लोगों ने पूर्णतया पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है जिससे समाज में  गरीब साहूकार का भेद समाप्त हो और समाज में एकजुटता बढेगी। साथ ही शादी समारोह में डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई गई है जिससे व्यर्थ खर्च के खर्च को रोका जा सके और डीजे पर अपनी अपनी पसंद के गाने बजाने को लेकर होने वाले झगड़ों पर अंकुश लगेगा।
यदि 22 गांवों के लोगों द्वारा लिये गए निर्णय को पूर्णतया लागू कर दिया गया तो अन्य समाज के लोगों में भी जागृति आएगी और वह भी इस तरह के होने वाले व्यर्थ खर्चों पर अंकुश लगाने लगेंगे।  इस बैठक में बाबूलाल पोसवाल, शिवलाल पटेल, कैलाश पोसवाल, बने सिंह,मोहन पटेल, सुखराम पटेल, हरिराम गुर्जर, अधिवक्ता शिवराम, मनीष और सचिन पोसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है