गुढ़ागौड़जी मैं फिल्म पॉइंट जीरो की शूटिंग के दूसरे दिन का दृश्य, शूटिंग के दूसरे दिन दुश्मन के ड्रग्स अड्डों को किया नष्ट

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती गुढ़ागौड़जी पारस देवी प्रोडक्शन द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म "पॉइंट जीरो" की शूटिंग मंगलवार को कस्बे की पहाड़ी पर हुई। फ़िल्म निर्देशक क्षितिज कुमार ने बताया कि पड़ोसी देश द्वारा हमारे यहां ड्रग्स सप्लाई किया जाता है। जिसका पता जैसे ही हमारे जवानों को लगता है तो दुश्मन के उन ड्रग्स अड्डों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया जाता है। दूसरे दिन दिनभर कस्बे की पहाड़ी पर युद्ध के दृश्य फिल्माए गए। फ़िल्म में इंडियन आर्मी की भूमिका क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिकों ने निभाई। कैप्टन सीताराम धींवा के नेतृत्व में गुढ़ागौड़जी की क्यूआरटी टीम ने युद्ध कौशल दिखाया। फ़िल्म प्रोड्यूसर ममता जैन ने बताया कि गुढ़ागौड़जी के बाद गुरुवार को बड़ागांव स्थित एक निजी कॉलेज में शूटिंग रेंज के सीन फिल्माए जाएंगे। फ़िल्म को जुलाई माह में करगिल दिवस पर रिलीज करने की तैयारी है। शूटिंग देखने आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंचे।






