कमजोर परिवारों के बालकों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए छात्रावास निर्माण
थानागाजी रैगर छात्रावास भवन नींव मुहूर्त 14 अप्रैल को

थानागाजी (रितीक शर्मा) अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा जिला अलवर एवं स्वामी आत्माराम लक्ष्य सेवा एवं विकास संस्थान थानागाजी की संयुक्त मीटिंग आयोजित हुई। दोनों संस्थाओं के जिला अध्यक्ष सरदार सिंह जलुथरिया ने बताया कि मीटिंग में निर्णय लिया गया कि रैगर समाज अलवर द्वारा भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से छात्रावास थानागाजी हेतु क्रय की गई भूमि भूखंड पर छात्रावास निर्माण का शुभारंभ 14 अप्रैल 2025 को समाज के प्रबुद्ध जन आम खास द्वारा किया जायेगा। इस छात्रावास भवन में कोई भी भामाशाह अपने या अपने पुर्वजों के नाम कमरा,हाल या छात्रावास भवन का कोई भी हिस्से का निर्माण करवा सकते हैं तथा अपने या परिवार जनों की नाम पट्टीका लगवा सकते हैं।
अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला अलवर एवं स्वामी आत्माराम लक्ष्य सेवा एवं विकास संस्थान थानागाजी अलवर,सामाजिक उत्थान एवं कुरीतियां निवारण के प्रयास कर रही है, जिसमें समाज के सहयोग से सराहनीय सफलता मिल रही है। समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के बालकों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए थानागाजी में छात्रावास निर्माण का निर्णय समाज के प्रबुद्ध जन आम खास एवं संस्था की कार्यकारिणी ने लिया है। तथा सामाजिक उत्थान एवं कुरीतियां निवारण के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए गांवों गांवों में सामाजिक मीटिंग आयोजित कर कार्यकारिणी एवं समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा जानकारी दी जा रही है, जिसमें अपार सफलता भी मिल रही है। मीटिंग में विभिन्न गांवों से समाज एवं कार्यकारिणी के प्रबुद्ध जन सरदार सिंह जलुथरिया जिला अध्यक्ष , धूणी लाल रातावाल अम्बेडकर बास, श्रवण कुमार सक्करवाल गढबसई , कैलाश चन्द सोनवाल नरहैट,संतोष कुमार सक्करवाल कराणा, मूल चंद देवतवाल टहला, राजेन्द्र प्रसाद जाजोरिया मुण्डावरा, सुरेश चन्द तौणगरिया सूरतगढ़, लोकेश कुमार धूड़िया बसईजोगियान, भोमा राम खटुम्बरिया मालाखेड़ा,रमेश चंद तौणगरिया थानागाजी , राम प्रताप खोरवाल आगर , कृष्ण कुमार जलुथरिया सूरतगढ़,मोहन लाल सांटोलिया अजबपुरा आदि अनेक समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
मीडिया को यह जानकारी थानागाजी डॉ.महेंद्र शान्तव ने दी।






