देवरिया स्कूल में जागृति आंगन एक्सपोजर विजिट

Feb 19, 2025 - 17:38
 0
देवरिया स्कूल में जागृति आंगन एक्सपोजर विजिट

 गुरलाँ (सत्यनारायण सेन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया में मंगलवार को जागृति आंगन कार्यक्रम के तहत द्वितीय एक्सपोजर  विजिट का आयोजन हुआ जिसमें सहाडा ब्लॉक के 60 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पंजीयन काउंटर पर दीपक भदाला, भैरुलाल जीनगर तथा आशीष त्रिवेदी ने आगंतुक  विद्यार्थियों एवं प्रभारियों का तिलक लगाकर पंजीयन किया
 नवरतन मल सेन, कमल सिंह गुर्जर तथा श्यामलाल सेन के नेतृत्व में स्टेशनरी सामग्री, टी-शर्ट तथा आईडी कार्ड वितरित किए गए । रामावतार शर्मा एवं रघुवीर भादरू द्वारा सोनी फिल्मस भीलवाड़ा के सहयोग से निर्मित LED के माध्यय से विद्यालय डॉक्युमेंट्री प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता  रायपुर ब्लॉक के CBEO राजेश कुमार शर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अक्षय राजसिंह झाला ACBEO सहाड़ा, मनमोहन सोनी प्रधानाचार्य बाड़ी, विधायक प्रतिनिधि लक्की सोनी एवं श्रवण कुमार जीनगर उपस्थित थे। रायपुर ब्लॉक के CBEO राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया रायपुर में आगामी दिनों में बिजोलिया, जहाजपुर एवं कोटड़ी ब्लॉक के प्रतिभावान 60-60 बच्चों का विजिट होगा। जागृति आंगन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की तीन टॉप विद्यालयो में इस विद्यालय का चयन हुआ और इसी के तहत आज इस विद्यालय का  एक्सपोजर विजिट किया गया झाला साहब ने अपने उदबोधन में  लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करने पर जोर दिया।शारीरिक शिक्षक कन्हैया लाल खटीक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी बालू राम रेगर एवं प्रमिला त्रिपाठी ने सह शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन करवाया तथा पुखराज सोनी भीलवाड़ा ने गीत सुनाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
 जागृति आंगन विजिट में योगेश दाधीच व्या. राउ.मा.वि. पुर, बालशंकर दाधीच R.P. CBEO कार्यालय सहाड़ा एवं हेमराज नागोरा  R.P. CBEO कार्यालय रायपुर ने शैक्षिक वार्ताकार के रूप में अपनी भूमिका अदा की । बिहारी लाल मीणा प्रधानाचार्य ने विद्यालय का  प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्थानीय विद्यालय में संचालित नवाचारी गतिविधियों से रूबरू करवाया तथा बालिका शिक्षा पर जोर दिया। सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने स्थानीय विद्यालयों का बारीकी से भ्रमण किया तथा  यहां के विद्यार्थियों से आपस में संवाद साझा किया। मंच संचालन जयराम बलाई ने किया तथा सभी स्टाफ साथियों ने पूर्ण सहयोग किया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है