108 सामूहिक तुलसी विवाह संपन्नः शालिग्राम जी की बारात में शामिल हुए श्रद्धालु, कल होगी मुंह दिखाई की रस्म

गुरलाँ (सत्यनारायण सेन) कपासन के गांव धमाणा में सात दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत 108 सामूहिक तुलसी विवाह संपन्न हुआ। मंगलवार को श्री शालिग्राम जी की बारात धूमधाम से निकाली गई। बारात गांव के हाई सेकेंडरी स्कूल के पास गोवर्धनलाल जोशी के आवास से शुरू हुई। डीजे की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालु झमक लाल सुखवाल के आवास होते हुए आयोजन स्थल पहुंचे।
बारात में सर्व हिंदू समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। संत श्री राधेश्याम सुखवाल के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन स्थल पर यजमानों ने बारात का स्वागत किया। सामूहिक तोरण और ठाकुर जी की आरती के बाद 108 यजमानों ने विधिवत फेरे लिए।
संत श्री ने शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि तुलसी और श्री शालिग्राम जी का विवाह अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्यदायी है। इससे बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम शाम सवा पांच बजे तक चला। इसके बाद कार्यक्रम का समापन बुधवार को मुंह दिखाई और पलंगचार की रस्म के साथ होगा। आयोजन में शांतिलाल सेन, ओमप्रकाश चाष्टा, बालमुकुंद सुखवाल, झमक सुखवाल, गिर्राज राठी, अंबाला सुखवाल, प्रकाश चंद्र सुखवाल, लादूलाल सालवी, रमेशचंद्र जोशी, सरपंच विष्णु हेडा, उप सरपंच भगवान लाल जोशी, गोपाल सेन, रतन लाल सुखवाल सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा।






