भारतीय सेना में विविध अवसरों की दी जानकारी, खैरथल महाविद्यालय में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से हुई विशेष कार्यशाला

खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना में विविध अवसरों की जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस के विशेष सहयोग से भारतीय सेना में अग्निवीर, स्थायी नियुक्ति और ऑफिसर भर्ती की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आर्मी मेडिकल ऑफिसर मेजर शाहिद मंजूर और हवलदार सूरज सिंह ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि इस दौरान युवाओं ने अग्निवीर भर्ती के बारे में विविध भ्रांतियों के सम्बंध में प्रश्न पूछे जिनका निवारण आर्मी अधिकारियों के द्वारा किया गया। आर्मी अधिकारियों ने छात्राओं को भी आर्मी में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं के लिए सेना में विविध रोजगार अवसरों की जानकारी प्रदान की। प्राचार्य ने आर्मी प्रतिनिधियों का स्मृति चिह्न भेंट कर आभार जताया। संकाय सदस्य राजवीर सिंह मीणा ने युवाओं को देश सेवा में तत्पर होने के लिए सेना में भर्ती होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, लेखाधिकारी मनोज गुप्ता, स्टाफ सदस्य प्रभुदयाल, आशीष शर्मा, अमीचंद आदि ने सहयोग प्रदान किया।






