फार्मर्स रजिस्ट्री शिविर का किया निरीक्षण

वैर (भरतपुर /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) देशराज सिंह, अतिरिक्त निदेशक कृषि भरतपुर खंड द्वारा योगेश शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान तथा राधारमण शर्मा सहायक निदेशक कृषि के साथ आज़ पंचायत समिति सेवर,नदवई तथा कुम्हेर का दौरा कर फार्मर्स रजिस्ट्री शिविरों का अवलोकन और निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार भी साथ रहे।भ्रमण के दौरान फील्ड स्टाफ को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक किसान का पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें और अगर कोई परेशानी आती है तो उच्चाधिकारियों से संपर्क कर तुरंत समाधान करावें।
इस दौरान फील्ड स्टाफ के मुख्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त निदेशक कृषि ने सभी फील्ड स्टाफ को पाबंद करते हुए निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिए सभी स्टाफ कृषि तथा उद्यान विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि किसानों को उनके खातों में समय पर अनुदान पहुंच जाना चाहिए ताकि किसानों को अनुदान राशि प्राप्त करने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। फील्ड में भ्रमण के दौरान कृषि एवं उद्यानिकी फसलों का भी अवलोकन किया गया और रबी सीजन में होने वाले उत्पादन का आंकलन किया गया।
अवलोकन के दौरान फ़सल स्थिति अच्छी पाई गई और सभी फसलें कीट व्याधि से मुक्त देखी गईं। दौरे से लौटते समय खांगरी में किसानों द्वारा लगाए गए ग्रीन हाउस तथा अन्य उद्यानिकी फसलों का भी अवलोकन किया गया। ग्रीन हाउसों में खीरे की फसल लगाई हुई है और लगभग दस दिनों बाद खीरे की तुड़ाई शुरू हो जाएगी।






