जयपुर में टैक्सी-ड्राइवर को पीटने वाले वकीलों पर FIR: एडवोकेट की कार से गाड़ी टकराने पर की थी पिटाई

Feb 21, 2025 - 17:34
Feb 21, 2025 - 18:44
 0
जयपुर में टैक्सी-ड्राइवर को पीटने वाले वकीलों पर FIR: एडवोकेट की कार से गाड़ी टकराने पर की थी पिटाई

जयपुर,राजस्थान 

जयपुर में अंबेडकर सर्किल पर गुरुवार दोपहर टैक्सी ड्राइवर को पीटने के मामले में आज दो एफआईआर दर्ज करवाई गई। एक एफआईआर पीड़ित टैक्सी ड्राइवर ने दर्ज करवाया। वहीं, दूसरा केस टैक्सी में बैठे कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग के अधिकारियों ने दर्ज करवाया। इससे पहले ड्राइवर यूनियन ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी वकीलों के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी अशोक नगर थाने पहुंचे। मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान टैक्सी में बैठे पीड़ित उप मुख्य निरीक्षक हरीशंकर और वरिष्ठ निरीक्षक चंद्रकांत पाकड़ भी विभाग के कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे। एफआईआर दर्ज करवाई।

 पीड़ित ड्राइवर मुकेश प्रजापत ने बताया- गाड़ी टच होने की बात पर ही वकीलों ने हम से मारपीट की। इतना ही नहीं जब हम कल मामले में पुलिस कार्रवाई करने के लिए थाने पहुंचे थे तो उनके द्वारा हमें मुकदमा दर्ज नहीं करवाने के लिए धमकाया गया। टैक्सी ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा- हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग में कार्यरत इतिका ने कहा- कुछ दिन पहले ही हमारे उप मुख्य निरीक्षक हरीशंकर का हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। जो विभाग के सीनियर अधिकारी हैं। ये लोग उनके साथ ही मारपीट कर सकते है तो आमजन कैसे क्या करेगा। हमारी मांग इन लोगो के लाइसेंस सस्पेंड होने चाहिए साथ ही कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। एडिशनल डीसीपी साउथ, ललित कुमार शर्मा ने बताया- कल की घटना के संबंध में टैक्सी ड्राइवर और अधिकारी दोनों की ओर से मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एक वीडियो के माध्यम से सामने आया है, जिसकी गहन जांच जारी है। संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि एक वकील की गाड़ी और टैक्सी में टक्कर हो गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। वहां मौजूद एडवोकेट्स ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल मारपीट शुरू कर दी। इतना मारा कि ड्राइवर सड़क पर ही रोने लगा। इसके बाद पुलिस ने आकर समझाइश की और ड्राइवर को बचाया। ये भी पढ़ें... अंबेडकर सर्किल पर वकीलों ने टैक्सी ड्राइवर को पीटा, VIDEO:एडवोकेट की कार से गाड़ी टकराने पर विवाद; ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बचाया जयपुर में अंबेडकर सर्किल पर आज दोपहर एक टैक्सी ड्राइवर के साथ वकीलों ने मारपीट कर दी। एक वकील की गाड़ी और टैक्सी में टक्कर हो गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। वहां मौजूद एडवोकेट्स ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल मारपीट शुरू कर दी। इतना मारा कि ड्राइवर सड़क पर ही रोने लगा। इसके बाद पुलिस ने आकर समझाइश की और ड्राइवर को बचाया। मामला अशोक नगर थाना इलाके का है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................