जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न, राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से करें निर्वहन –जिला कलक्टर

Feb 21, 2025 - 18:46
 0
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न,  राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से करें निर्वहन –जिला कलक्टर

कोटपूतली-बहरोड़, (21 फरवरी/भारत कुमार शर्मा)  जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि जिले में राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों का विहित समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके। जिला कलक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।

  • रीट-2024 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू आयोजन हेतु दिए निर्देश 

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सरकार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में परीक्षा की शुचिता, पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

  • कलक्टर ने राजस्व संबंधी प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में संचालित समस्त गतिविधियों की समीक्षा करे। उन्होंने राजकीय कार्यालयों के लंबित भूमि आवंटन तथा बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही बजट 2025-26 में जिले के संबंध में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक भूमि का चिन्हीकरण करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। 

उन्होंने संपरिवर्तन प्रकरणों, भूमि अवाप्ति, गैर खातेदारी प्रकरण, आर ओ डब्लयू पोर्टल, लंबित नामांतरण, सीमाज्ञान, अवैध खनन की प्रभावी मॉनिटरिंग, मासिक सारांश रिपोर्ट, राजस्व सहित न्यायालयों व अदालतों के लंबित प्रकरण, एल आर/पीडीआर एक्ट प्रकरण, जीएलएमएसी से संबंधित प्रकरण, जीसीएमएस पोर्टल, सहायता संबंधित बकाया प्रकरण, गिरदावरी, अतिक्रमण, राजस्व वसूली, संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ई–फाइलों के समयबद्ध निस्तारण एवं अपने अधीनस्थ व विभागीय कार्यालयों के समय-समय पर निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा की यह सुनिश्चित करे की आपके क्षेत्र में कोई खुले कुएं या बावड़ी न हो, उनकी बाउंड्री वॉल भी सुनिश्चित करे। उन्होंने राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हुए एमओयू की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने उपखंड अधिकारियों को उपखंड क्षेत्र में संचालित किए जा रहे फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों में अधिकाधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी मॉनिटरिंग और विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने न्यायालय एवं लाइट्स पोर्टल, राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों के निस्तारण की समीक्षा की। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के बारे में चर्चा करते हुए अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर सभी प्रकरणों को समयसीमा के भीतर नियमानुसार निस्तारित करने के लिए कहा। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार, नीमराना महेंद्र सिंह, विराट नगर अमिता मान, बानसूर अनुराग हरित, बहरोड़ राम किशोर मीणा एवं पावटा एसडीएम कपिल कुमार सहित संबंधित तहसीलदार उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है