एक दिवसीय औधोगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित

अलवर (अनिल गुप्ता) राजस्थान वित्त निगम शाखा कार्यालय अलवर में शुक्रवार को एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के बारे बताया गया व युवाओं को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके लिए उद्यमी की शिक्षा न्यूनतम 12वीं पास होनी चाहिए या 10वी पास के साथ आईटीआई होना आवश्यक है। साथ ही उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान वित्त निगम की 5 करोड़ की ऋण स्वीकृत करने की योजना है।






