खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मुंडावर में खाद्य कारोबारीयो को फोसटेक ट्रेनिंग की गई आयोजित

मुंडावर ( देवराज मीणा) आज दिनांक 21 फरवरी 2025 वार शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मुंडावर के स्थानीय खाद्य कारोबारी जिसमें होटल, परचूनी, सब्जी एवं फल विक्रेता ठेले वाले आदि को एफएसएसएआई नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा फोसटेक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें खाद्य कारोबारी को एफएसएसएआई 2006 के नियमों की जानकारी दी गई, खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सजा एवं जुर्माना राशि के बारे में बताया गया, खाद्य पदार्थ को किस तरह से आमजन के लिए सुरक्षित एवं पौष्टिक तरीके से पहुंचाया जा सके उसके तरीके बताए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव ने बताया कि 52 खाद्य कारोबारी ने फोसटैक ट्रेनिंग में हिस्सा लिया, ट्रेनिंग लेने वाले सभी खाद्य कारोबारियों को एफएसएसएआई भारत सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा सुपरवाइजर का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जो की सभी खाद्य कार्यकर्ताओं के लिए अनिवार्य है।ट्रेनिंग के दौरान एफएसएसएआई भारत सरकार से ट्रेनर सहित व्यापार संघ से प्रेम गुप्ता, लक्ष्मण सिंह महिपाल सिंह,सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।






