राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर हुआ आयोजित

Dec 21, 2023 - 18:24
 0
राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर हुआ आयोजित

खैरथल  (हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन गुरुवार को हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय शिविर की प्रमुख थीम विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित रखी गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवकों ने एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर किया। तत्पश्चात् बौद्धिक सत्र में छात्रा रिंकी खातून और छात्र नोवेश कुमार व नीरज ने युवाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने युवाओं को विकसित भारत का संकल्प लेकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान विद्यार्थियों को जनधन योजना, मेक इन इंडिया योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, उजाला योजना, डिजिटल इंडिया आदि अनेक योजनाओं की जानकारी युवाओं को प्रदान की गई और उन्हें इन योजनाओं के सम्बन्ध में समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने युवाओं को विकसित भारत का संकल्प लेने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ. विजय गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना की मूलभावना को आत्मसात करते हुए युवाओं को सेवा करते हुए राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने का आह्वान किया। डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने युवाओं को इस विकसित भारत संकल्प योजना में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। श्रमदान सत्र में युवाओं ने 10 समूह में विभाजित होकर पूरे महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया और स्वच्छ भारत अभियान की भावना को मूर्त रूप प्रदान किया। सांस्कृतिक सत्र में रजनदीप कौर, मेघा, खुशी सोनी, रिंकी खातून, काजल आदि विद्यार्थियों ने कविता-गीत आदि की प्रस्तुति प्रदान की। कार्यक्रम में कनिष्क, पंकज, उत्तम, अजय, नवीन, योगिता, अंकिता, कंचन, दिलशाना, युक्ता, तुषिता आदि लगभग एक सौ स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य राजवीर मीणा, सरस्वती मीणा, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल, शिवराम मीणा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है