विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण, समसामयिक विषयों पर संवाद करते हुए बनाए पोस्टर
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन युवाओं ने महाविद्यालय प्रांगण में बगीचे की रूपरेखा निर्मित कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया और पौधारोपण करते हुए महाविद्यालय के वातावरण को सुंदर बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में विद्यार्थियों के बैठने और प्राकृतिक वातावरण में अध्ययन-मनन करने के उद्देश्य से एनएसएस गार्डन का निर्माण किया जा रहा है। स्टार प्रिंटर्स के अली मोहम्मद द्वारा महाविद्यालय को लगभग दो सौ पचास पौधों का सहयोग प्रदान किया गया।
सांस्कृतिक सत्र में प्रीति ने राजस्थानी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति प्रदान की। लक्ष्मी बाई समूह की नेहा, शालू, लोकेश, बबलू, कुशाल, मेघा, शिवानी ने अपनी रचनात्मक अभिवृत्तियों का प्रदर्शन किया। बौद्धिक सत्र में विद्यार्थियों ने समसामयिक विषयों पर संवाद करते हुए देश को विकसित बनाने की दिशा में अपने अपने विचार अभिव्यक्त किए। इस दौरान सभी युवाओं ने अलग-अलग समूहों में पर्यावरण संरक्षण, साइबर सिक्योरिटी, से नो टू प्लास्टिक, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण, जल संरक्षण आदि विषयों पर पोस्टर बनाए। कार्यक्रम में युवाओं ने बदलती हुई दुनिया में युवाओं को रचनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। गतिविधियों के आयोजन में अजीत, रजनदीप, तन्नू आदि स्वयंसेवकों के साथ-साथ विक्रम सिंह, अमीचंद, कस्तूरी देवी आदि सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।