गरीब के घर दो लड़कियों का भात भरने पहुंचे प्रधान नसरू खान

रामगढ़ (अलवर) ग्राम पिपरौली में रूजदार खा फकीर की दो लड़कियां परवाना व सलमा पुत्री रूजदार की शादी थी जिसमें रुजदार खा की गरीबी स्थिति होने की जानकारी जब अंजुमन शिक्षा समिति के पदाधिकारी को मिली तो शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रधान नसरू खानअपनी टीम के साथ ग्राम पिपरौली शादी में पहुंचे बारात केसरपुर से समसू के दो लड़के वाजिद में जावेद बिहाने आए थे भात में समिति के अध्यक्ष नसरू खान प्रधान के नेतृत्व में भर गया इसमें समिति की सभी टीम साथ थी भात में 24000 रुपए नगद तथा परिवार को कपड़ों की पहरावने की, भात भरने के अवसर पर समिति के अध्यक्ष नसरू खान, डॉक्टर इस्लाम हाजी नंरग्गी खान, पप्पल खा तोफिक वकील, हाजी निम्मन खा, फारुख चौकी, कासम बनजीरका, राहुल, अकरम इत्यादि थे भात की चर्चा गांव के आसपास कई गांवो में दिनभर बनी रही






