श्री बूढधाम बालाजी आश्रम पर संगीतमय श्रीराम कथा में उमडा श्रद्धा का सैलाब, कथावाचक ने राम जन्म की कथा का सुनाया प्रसंग

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर श्री बूढ बालाजी धाम आश्रम पर चल रही संगीतमय श्री राम कथा के चौथे रोज कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों ने कथा के चौथे रोज राम जन्म की कथा का प्रसंग मधुर कंठ से श्रोताओं को श्रवण करवाया l कथा के दौरान चौथे रोज दूरदराज से आई हुई महिलाएं अभी पंडाल में राम कथा के दौरान जमकर झूमीं l रविवार को कथा में मुख्य यजमान गोकुलचंद प्रजापति, जगमाल बडसरा, जगदीश भावरिया ,ओमप्रकाश जांगिड़, भोलाराम नायक, हवलदार बनवारी लाल ने सपत्नीक पूजा करवा कर कथा को शुरू करवाया l एकादशी का प्रसाद में गुलाबी देवी ने फल वितरित करने की बात कही l श्री बालाजी सेवा समिति के सचिव रामकुमार सिराधाना, नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी ताराचंद भावरिया सहित समिति के सभी सदस्य भी कथा के दौरान मौजूद रहे l कथा के दौरान कथा में अन्य यजमान कैप्टन महेश कुमार ,चौथु राम जांगिड़ ,मेघाराम सिराधना, देशराम ओम प्रकाश बिजारणिया, सूबेदार झाबरमल, वेद प्रकाश आदित्य, रामधन हवलदार, संदीप सिराधना, ग्यारसी लाल ,सरदराराम ने भी कथा में सहयोग किया l






