महुवा में सनसनीखेज हत्याकांड: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

Feb 24, 2025 - 21:01
 0
महुवा में सनसनीखेज हत्याकांड: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

महुवा ,दोसा (अवधेश अवस्थी)


 महुवा खंड मुख्यालय मुख्यालय के थाने पर पुलिस उपाध्यक्ष मनोहर लाल मीणा ने के नेतृत्व में टीम ने एक बेहद ही सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है पुलिस उपाधीक्षक मनोहर लाल मीणा ने बताया कि महुवा पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

महुवा पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी पति गिर्राजसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। यह हत्या अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते अंजाम दी गई। आरोपी गिरिराज सिंह  ने अपनी पत्नी भगवानी देवी की हत्या कर सबूत नष्ट करने के लिए पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इतना ही नहीं, उसने आनन-फानन में अपने बच्चों और रिश्तेदारों को बिना सूचना दिए मृतका का दाह संस्कार भी कर दिया।घटना का खुलासा महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज अजयपाल लाम्बा, जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा गुरूशरण राव के निर्देशानुसार किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए सीओ  मनोहरलाल मीना के सुपरविजन में और थानाधिकारी महुवा राजेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मुल्जिम गिर्राजसिंह को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया।
दोसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण था जिसे महुवा पुलिस की विशेष टीम ने सफलतापूर्वक हल किया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूशरण राव ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी की साजिश को बेनकाब करने के लिए फॉरेंसिक तकनीकी साक्ष्य और गहन पूछताछ का सहारा लिया गया तथा  सीओ मनोहरलाल मीना ने बताया कि पुलिस टीम ने सूझबूझ और त्वरित कार्यवाही से आरोपी गिरिराज सिंह गुर्जरको गिरफ्तार किया और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी गिर्राजसिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर अभियोजन पक्ष मजबूत केस तैयार कर रहा है ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................