नोगांवा कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा में किसान सम्मान समारोह का आयोजन

नौगांवा (छगन चेतीवाल) नौगांवा तहसील स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के हस्तांतरण के अवसर पर भव्य किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराना और उन्नत कृषि कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करना था
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रामगढ़ के रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि योगेश डागुर अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय), यशार्थ शेखर एसडीएम अलवर , सुरेंद्र प्रसाद एसडीएम रामगढ़, नरेश गोयल अध्यक्ष खाद बीज विक्रेता संघ अलवर, मंडल अध्यक्ष भीम सिंह चेतीवाल समाज सेवी प्रवेश गुर्जर चरणजीत सिंह ओर संयुक्त निदेशक कृषि विभाग अलवर, पूर्व जिलाप्रमुख इंद्रजीत सिंह, डॉ॰ सुमन खंडेलवाल अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय , डॉ॰ गोपालाल चौधरी क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ॰ सुभाषचंद्र यादव ने की।किसान सम्मान समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव टेलीकास्ट का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को संबोधित किया गया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने बताया कि किसान सम्मन निधि जो किसानों को वित्तीय सहायता 2019 से मिल रही है, राज्य सरकार द्वारा भी किसान सम्मान निधि को प्रोत्साहन मिल रहा है। किसान सम्मान निधि की राशि को 6000 से बढ़कर 9000 कर दिया गया है।
किसानों का सम्मान एवं पुरस्कार - कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत तकनीकों के उपयोग और उनके प्रचार-प्रसार के लिए 25 किसानों को सम्मानित किया गया।






