महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर में महाशिवरात्रि पर्व बुधवार को धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। क्षेत्र के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की आकर्षक झांकी सजाकर चार पहर की पूजा-अर्चना की गई। वही सुबह से ही भोलेनाथ के जय-जय के साथ शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाशिवरात्रि से पूर्व मन्दिर में विशेष रोशनी व सजावट की गई। बुधवार को दिनभर शिवभक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना व अभिषेक किया।
कस्बे के पहाड़ी हनुमान मंदिर के पीछे कैलाश पर्वत स्थित कैलाश नाथ महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ ।मंदिर पुजारी इंद्रकुमार ठाकरोली ने बताया की सुबह 8 से 9 बजे तक पंचामृत अभिषेक, 9 बजे हवन, 11 बजे से 1 बजे तक सतसंग तथा प्रसाद वितरण किया गया ।इससे पूर्व मंगलवार को शहर के प्रमुख मार्गो से भगवान शिव की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का बाजार में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इधर आनन्द नगर कॉलोनी स्थित स्वर्गधाम के मुख्य द्वार स्थित महाकाल मंदिर में प्रातः 9 बजे सत्संग, सवा दस बजे ध्वजारोहन, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
शहर की सब्जी मंडी में स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में भी शिवरात्रि पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। मंदिर के सेवादार किशन लाल भारती ने बताया कि प्रातः आरती पूजा के बाद स्वामी ध्यान गिरी शिवालय के महंत गोविंद गिरी महाराज ने मंदिर में आकर पूजा की। उसके बाद हथ प्रसादी भंडारा वितरण किया गया। यहां पर सेवादार नरेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ व्यवस्था में सहयोग किया।






