ए-वन इंडस्ट्रीज के सहयोग से लियो क्लब ने बच्चों को बांटे जूते

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) लिओ क्लब खैरथल मंडी ने ए-वन इंडस्ट्रीज के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चामरौदा में 150 जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरित किए। यह पुनीत कार्य समाज सेवा की एक अनूठी मिसाल है, जो न केवल बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने वाला है, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की ओर एक सकारात्मक कदम भी है। इस अवसर पर लिओ डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अमन गुप्ता, लिओ प्रेसिडेंट अमन खंडेलवाल, लिओ नरेंद्र गुप्ता, लिओ पारस मलिक सहित प्रधानाचार्य अलका रानी गुप्ता, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रेनू सैनी मौजूद रहे।






