बाघोली में शिवरात्रि पर शिवालियों में गूंजे जयकार, महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर किया जलाभिषेक

बाघोली (सुमेर सिंह राव) महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को गांव के शिव मंदिरों में धूम रही। महिलाओं ने व्रत रखकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। गांव के हीरामल मंदिर के पास शिव मंदिर में ढाणी सालासर,बुजाला,नयावासी,डेढी,तवराला,बिलया सहित बड़ी संख्यां में महिलाओं ने पूजा अर्चना की। शिवलिंग पर जलाभिषेक कर गाजर ,बेर आदि का भोग लगाकर मन्नत मांगी। वहीं व्रत रखकर शंकर भगवान की कथा सुनी। इसी प्रकार गांव के पावर हाउस के पास शिव मंदिर, औषधालय के पास शिव मंदिर, गणगौर चौक के पास पुराने शिव मंदिर, ढाणी खानेडी में शिव मंदिर, पथवारी माता के पास शिव मंदिर आदि पर धूम रही। हीरामल मंदिर के पास सोनी देवी, बिमला देवी, केला देवी,आची देवी, अनीता ,सुनीता, लक्ष्मी , निराशा, चंदा, पिंकी,खुशी, वर्तिका हंसा कोमल, हितेश आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार जोधपुरा की ढाणी ठाकरवाली के शिव मंदिर में महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की। शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर समाजसेवी पंकज कुमार सैनी ने फल वितरण किए। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।






