महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकराकर पलटी,घायलों को दौसा जिला अस्पताल में कराया भर्ती

Mar 1, 2025 - 12:19
 0
महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकराकर पलटी,घायलों को दौसा जिला अस्पताल में कराया भर्ती

दौसा  (चेतन सिंह गुर्जर)
दौसा में श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। सभी श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर जोधपुर लौट रहे थे
प्रयागराज महाकुंभ से जोधपुर जा रही एक बस दौसा में हादसे का शिकार हो गई । नेशनल हाईवे 21 पर भांडारेज मोड़ की समीप बस आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उसके बाद घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में बस में सवार अधिकतर यात्रियों को चोटें आई है जिन्हें दौसा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

सदर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है ।वहीं हादसे में घायल 6 अन्य लोगों को भी इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग जोधपुर की ओसियां तहसील के निवासी हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे ।बता दें कि, बस में सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस घर लौट रहे थे ।संभावना जताई जा रही है कि दौसा जिले के भांडारेज मोड़ के समीप शनिवार सुबह बस ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे एक अज्ञात ट्रक से टकरा गई।
बस में सवार थे 40 श्रद्धालु : वहीं बस में मौजूद डूंगरराम ने बताया कि बस में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे।सभी लोग जोधपुर के ओसियां से बस द्वारा प्रयागराज गए थे।इस दौरान वापस लौटते समय बस हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में बस में मौजूद अधिकतर सवारियों के चोट आई है ।लेकिन 7 लोगों के ज्यादा चोट आई है. वहीं एक श्रद्धालु की हालत गंभीर है, जिसके चलते गंभीर हालत में श्रद्धालु को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................