एक करोड़ आठ लाख की लागत से बनी सड़क पर उगी घास, गारंटी पीरियड में हुई बदहाल

Mar 1, 2025 - 12:11
 0
एक करोड़ आठ लाख की लागत से बनी सड़क पर उगी घास, गारंटी पीरियड में हुई बदहाल

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत बांकरा से झरड़ा देव नारायण हर्षलो की झुपड़िया गांव तक बनी सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। करीब 3.50 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण महज कुछ समय पहले एक करोड़ आठ लाख की लागत से किया गया था, लेकिन अब इस पर घास उग आई है।

बाघरथल के ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान आवागमन के लिए ठेकेदार ने पुलिया बनवाने की जरूरत ही नहीं समझी। ठेकेदार को निर्माण कार्य के दौरान कोई रोक-टोक नहीं थी, तो उसने मनमर्जी से सड़क बना दी। विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस मामले से जानबूझकर अनजान बने हुए हैं। गांव वालों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस सड़क की गारंटी अवधि अभी पूरी नहीं हुई, वह इतनी जल्दी खराब कैसे हो गई? इससे साफ होता है कि निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं और ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। गांव वालों ने प्रशासन से निर्माण कार्य की जांच करवाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................