असुविधा: सड़क पर खड़े रहकर बसों का करते हैं इंतजार

असमंजस में यात्री.. बस स्टैंड के अभाव में अलग-अलग स्थान से संचालित हो रही रोडवेज

Mar 3, 2025 - 18:53
 0
असुविधा: सड़क पर खड़े रहकर बसों का करते हैं इंतजार

सोडावास (3  मार्च/ देवराज मीणा)  एक समय था जब सोडावास कस्बे में एक जगह से ही रोडवेज बसे बड़ी संख्या में आवाजाही रहती थी। अलवर, बहरोड,खैरथल,अजरका, बानसूर मार्गो पर संचालित राजस्थान रोडवेज की बसें शराब ठेके के पास से बनकर चला करती थी।
 इसके अलावा लोकल मार्गों पर संचालित रोडवेज व निजी बसों का संचालन भी यही से होता था। उस समय खैरथल, बानसूर, अलवर, बहरोड के लिए हर 20 मिनट में बसे चला करती थी। आपको बता दे विभिन्न कारणों से सोडावास मे बस स्टैंड की आवटित जगह पर बस स्टैंड  शुरू नहीं हुआ। जो वर्तमान में ही खाली भूमि में पड़ा तब्दिल है।

अब अस्थाई बस स्टैंड चार -  रोडवेज बसों का एक बस स्टैंड न होने से असमंजस की स्थिति यात्रियों में बनी रहती है। यात्री अलवर,बानसूर, मुंडावर,अजरका रोड पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते रहते हैं।
 सभी बसों का एक जगह से हो संचालन -  सोडावास सरपंच सरजीत चौधरी के अनुसार  सोडावास कस्बे के बस स्टैंड पर सुविधा नहीं होने के चलते सड़क पर यात्रियों को खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सामाजिक कार्यकर्त्ता भूपसिंह पालीवाल पंचायत समिति सदस्य   के अनुसार कस्बे के बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ो यात्री विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा करते हैं। बस स्टैंड अलवर बहरोड स्टेट हाईवे 14 पर स्थित होने की वजह से 24 घंटे यात्रियों का आवागमन रहता है। बस स्टैंड पर रोडवेज व स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके चलते यात्री सुविधाओं के लिए  जूझते रहते हैं

सोडावास सहकारी समिति उपाध्यक्ष घनश्याम बोहरा  का मानना  है कि बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। यात्रियों को सड़क पर ही खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। यहाँ यात्रियों के लिए छाया व पानी की व्यवस्था नहीं है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है यहाँ पर शौचालय भी नहीं है। 

भाजपा के कार्यकर्त्ता देवेंद्र सिंह चौहान बर्दोड का कहना है कि सोडावास कस्बा भौगोलिक दृष्टि से बड़ा है। मुंडावर  उपखंड में सोडावास कस्बे से स्टेट हाइवे 14 व 52 एवम 108 गुजरते है जहां आवागमन के साधन बने रहते हैं। इस संदर्भ में अलवर सांसद भूपेंद्र यादव से मिलकर बस स्टैंड बनवाने का प्रस्ताव दिया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है