क्रिस्टी मोहन का योगासन में चयन

सोडावास (3 मार्च/ देवराज मीणा मुंडावर ) सोडावास कस्बे के नजदीकी गांव माजरा ढाकोड़ा मे कार्यरत शारीरिक शिक्षक क्रिस्टी मोहन चंडीगढ़ में केंद्रीय सिविल सेवा संस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा आयोजित योगासन प्रतियोगिता में राजस्थान शासन सचिवालय की टीम में चयनित होकर भाग लेंगे। इससे पूर्व भी क्रिस्टी मोहन ऑल इंडिया अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुके हैं।






