शिशु नगरी एवं बाल विज्ञान मेले का आयोजन

तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ होली चौक गोगरा रोड स्थित रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक तखतगढ़ में आज दिनांक 05/03/2025 बुधवार को शिशु नगरी एवं बाल विज्ञान मेले और लोकमाता पुण्य श्लोक अहिल्या बाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में महिला संगोष्ठी का आयोजन डॉक्टर प्रीति चौधरी ,ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इकाई तखतगढ़ की भावना बहिन, ऊषा बहिन,भाजपा नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष वीणा रावल, मातृ भारती अध्यक्ष रेखा परमार ने मां शारदे, ॐ, मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य वक्ता डॉ प्रीति चौधरी ने अहिल्या बाई होल्कर के जीवन परिचय और उनके द्वारा किये गए धार्मिक एवं समाज कल्याण के कार्यों के बारे में विस्तार से अपने विचार रखें। भावना बहिन ने भी शिक्षा, संस्कार और अध्यात्म त्रिवेणी संगम पर उपस्थित मातृ शक्ति को अवगत करवाया गया। आचार्यों पूनम जीनगर ने अहिल्या बाई होल्कर के जीवन की घटनाओं पर न्याय, समर्पण, दया भावना पर अपने विचार रखे। उच्च माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या रेखा चौहान ने एक साधारण परिवार में जन्मी बालिका, माता, महारानी और लोकमाता से देवी कैसी बनी इस पर अहिल्या बाई की जीवन की घटनाओं के बारे में विचार रखे।शिशु नगरी एवं बाल विज्ञान मेले को देखने हेतु नगर से जन सैलाब उमड़ पड़ा। बाल मेले में चिड़िया घर , ग्रामीण परिवेश,आदर्श घर, परंपरागत खेल, विज्ञान प्रोगशाला, कलाशाला, तरणताल, जुले मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। नगर वासियों ने चाट,आइस्क्रीम का लुफ्त उठाया । प्रधानाचार्य हरिराम जोगसन ने विद्या भारती के विद्या मंदिरों में शिशुवाटिका की 12 व्यवस्थाओं के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। वर्तमान में मोबाईल के दुरुपयोग, फास्ट फूड के दुष्प्रभाव, शिक्षा, संस्कार, बालक के सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका आदि विषय पर मातृ शक्ति को सावधान रहने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन पूनम जीनगर ने किया। विद्या मंदिर के सभी भैया दीदी उपस्थित रहे।






