जिला कलक्टर ने की फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति की समीक्षा, शिविरों में किसानों के कम पंजीयन पर नाराजगी व्यक्त की

पीएम किसान योजना का कोई भी किसान पंजीयन से वंचित नही रहे-जिला कलक्टर

Mar 5, 2025 - 19:28
Mar 5, 2025 - 23:57
 0
जिला कलक्टर ने की फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति की समीक्षा, शिविरों में किसानों के कम पंजीयन पर नाराजगी व्यक्त की

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने  जिले में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति की मंगलवार को वर्चुवली समीक्षा कर  सभी उपरखण्ड अधिकारियो को शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान शिविरों में किसानों द्वारा कम पंजीयन की प्रगति पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी  व्यक्त कर प्रगति बढ़ाने हेतु सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया।  उन्होंने कृषि विभाग के अधिलारियों एवं विकास अधिकारियों को शिविरों का व्यापक प्रचार प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को फार्मर रजिष्टी शिविर में पंजीयन करवाने हेतु जानकारी देकर प्रेरित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को पूरी तैयारी के साथ व्यापक प्रचार प्रसार कर शिविर आयोजन से पूर्व गांव में किसानों को शिविरों के बारे में जानकारी देने तथा प्रत्येक किसान शिविर में पहुंचे इसके लिए पंचायत राज, राजस्व, कृषि विभाग को टीम भावना के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक किसान को सरकारी द्वारा चलाई जा रही कृषक कल्याण की विभिन्न योजनाओं का लाभ पंजीयन के बाद किसान कार्ड से पारदर्शी एवं समयबद्ध मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि किसान पंजीयन के बाद जारी किसान पहचान आईडी से ही किसान सम्मान निधि  के कृषकों को भविष्य में भुगतान होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को जारी होने वाली आईडी  वर्तमान में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर में अपना पंजीयन कराने के बाद ही जारी होगी। उन्होंने किसानों से अपेक्षा है कि राज्य सरकार की इस योजना में सहभागी बने जिससे किसानो का चहुंमुखी विकास हो सके। उन्होंने बताया कि शिविरों में किसानों को पंजीयन करने के लिए अपना आधार कार्ड जमाबंदी व आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल फोन साथ में लाना होगा।

नोडल अधिकारी एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि एग्रोस्टेक योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में जिले की 213 पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन 31 मार्च तक किया जाना है। जिसमें जिले के समस्त किसानों का रजिस्ट्रेशन होगा। उन्होंने बताया कि जिले के 178045 प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थीयो का फॉर्म रजिस्ट्री शिविर में पंजीयन किया जाना है। जिले में अब तक 107 ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया जा चुके हैं जिनमें 42954 किसानों का पंजीयन किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है