ईपी स्कूल ने मुख्यमंत्री हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण
खैरथल (हीरालाल भूरानी) मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान हरियालों राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल, खैरथल में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय परिसर में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमे आज 400 पौधे लगाए गए। ई.पी. निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार का बहुत ही अनुकरणीय कार्यक्रम है।
इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई। अभियान को लेकर बच्चों व लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सभी लगातार वृक्षारोपण करने में लगे हुए हैं। आज इस श्रृंखला में इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल खैरथल द्वारा 400 पौधें लगाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। साथ ही विद्यालय स्टाफ में सुरेश यादव, मनीष शर्मा, हेमलता दादानी, पूजा मैम, नीलम आहूजा, आशा मैम, निकिता शर्मा व बच्चों ने पौधों की देखभाल व सुरक्षा का जिम्मा लिया गया है। इस अवसर पर ई. पी. स्कूल स्टाफ व बच्चें मौजूद रहे।