मौजपुर ग्राम को नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ में रखे जाने को लेकर सोपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ में मौजपुर को रखें जाने को लेकर मौजपुर के ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय विधायक मांगीलाल मीणा एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के निवास पर रविवार को ज्ञापन सोपा।
नगर पालिका संघर्ष समिति मौजपुर के सदस्य बाघ सिंह ने बताया कि मौजपुर क्षेत्र का राजस्व लक्ष्मणगढ़ सीमा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही लग रहा है। जबकि मौजपुर ग्राम की दूरी लक्ष्मणगढ़ से 7 किलोमीटर दूर बताई गयी है। मौजपुर राजस्व सीमा में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस थाना वन विभाग कार्यालय आदि बने हुए हैं। मौजपुर ग्राम पहले से ही लक्ष्मणगढ़ सीमा से मिला हुआ है।
लेकिन राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक लाभ के कारण मौजपुर को नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ से पृथक कर दिया गया है। 200 से अधिक ग्रामीणों की आज हुई सभा में ग्राम निवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। सभा में निर्णय हुआ है कि अगर राज्य सरकार द्वारा हमारी मांग पर गौर नहीं किया गया तो विवश होकर ग्राम वासियों को न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।






