कलक्टर सहित आयुक्त को समक्ष दर्ज कराई आपत्ति ,मनमाने तरीके से बनाया नवीन वार्ड, लोगों ने जताया आक्रोश

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
नगर परिषद खैरथल में हाल ही में किए गए वार्डों के परिसीमन में वार्ड 21 में मनमाने एवं राजनैतिक प्रतिद्वन्दता के चलते वार्ड के साथ सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए वार्ड पार्षद सहित वार्ड के वाशिदों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
शिकायती पत्र में बताया की परिसीमन करते समय नगरपरिषद खैरथल के कर्मचारियों प्रभावशाली पार्षदों की शह पर मनमाने तरीके से वार्ड नम्बर 21 को तोड़ मरोड कर नवीन वार्ड नम्बर 32 बनाया है। जिसकी दोनों तरफ से गलियों को छोड़कर करीब ढाई किलोमीटर की आबादी में से लोगों को जोड़ते हुए वार्ड का गठन किया गया है। वार्ड को बहुत ही बडा वार्ड बनाया गया है तथा वार्ड नम्बर 21 के कुछ घरों को नये वार्ड नम्बर 31 में जोडा गया है। जबकि वार्ड नम्बर 20 के करीब 600 वोटरों को वार्ड नम्बर 32 में जोड़ा है। ज्ञापन में वार्ड नम्बर 20 के नये वार्ड नम्बर 31 बनाने में मात्र 700 वोटर ही रखे गये है। जबकि वार्ड नम्बर 21 के नये वार्ड नम्बर 32 बनाने में वोटरों की संख्या करीब 1500 हो जाती है जिससे यह नवीन वार्ड काफी बडा बन गया है और वार्ड नम्बर 31 को मात्र 500 मीटर के घेरे में बनाया गया है जो काफी छोटा बनाया गया है। नगरपरिषद के कर्मचारियों ने अपने कार्य में लापरवाही बरतकर इस प्रकार का कार्य किया है जिससे पूरे वार्ड में रोष व्याप्त हो गया है। ज्ञापन में उक्त प्रकरण की जांच करवाई जाकर नगरपरिषद के हुए परिसीमन वार्ड नम्बर 32 व वार्ड नम्बर 31 का पुनः सीमांकन करवाया जाकर वार्ड का सही प्रकार गठन कराएं जाने की मांग की है।






