वन विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला :जप्त टैक्टर ट्राली छुड़ाकर ले गए , हुए फरार

वैर भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)
उपखंड वैर में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया।वन विभाग की टीम ने जब एक टैक्टर ट्राली को अवैध खनन सामग्री के साथ जप्त किया और उसे लेकर जा रही थी तो खनन माफियाओं ने न केवल टीम पर हमला कर दिया बल्कि जप्त किया गया टैक्टर ट्राली को भी छुड़ाकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,फोरैस्टर नरेश कुमार सैनी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैरोरा वन क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थरों का खनन कर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम वैर हलैना रोड की ओर रवाना हुई ।मुहारी मोड़ के पास एक सिल्वर रंग का टैक्टर मय ट्रॉली पत्थरों से भरा मिला।
8-10 लोगों ने किया हमला
टैक्टर चालक ने जैसे ही वर्दीधारी कर्मचारियों को देखा उसने अपने टैक्टर ट्राली को नावर की ओर भगा दिया ।वन विभाग की टीम ने पीछा कर टैक्टर ट्राली को रोक लिया। पूछताछ में टैक्टर चालक ने अपना नाम कन्हैया पुत्र हरीसिंह निवासी खैरोरा बताया । टैक्टर चालक के पास खनन सामग्री के वैध दस्तावेज नहीं मिले।वन विभाग की टीम ने टैक्टर मय ट्रॉली को जप्त कर लिया लेकिन इसी दौरान 8-10 लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम के साथ गाली-गलौच करने लगे।इसी बीच टैक्टर चालक कन्हैया ने टैक्टर स्टार्ट कर टीम के सदस्यों को कुचलने का प्रयास किया।वन विभाग की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई । आरोपियों ने टैक्टर मय ट्रॉली को लेकर भागते समय रास्ते में पत्थर को भी फैलाया ताकि वन विभाग की टीम को पीछा करने में बाधा उत्पन्न हो। फिलहाल आरोपी टैक्टर मय ट्रॉली को लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।






