हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा साईं संत कंवराराम साहब का जन्मोत्सव

Apr 7, 2025 - 22:28
 0
हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा  साईं संत कंवराराम साहब का जन्मोत्सव

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
        13 अप्रैल को आयोजित संतण कंवराराम साहिब के जन्मोत्सव की तैयारियों के लिए आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में बैठक आयोजित कर विभिन्न निर्णय लिए गए।
         प्रमुख सेवादार राजकुमार आसीजा ने बताया कि 13 अप्रैल रविवार को झूलेलाल मंदिर में आयोजित संत कंवराराम साहिब के जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सिन्धी समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने समाज के सभी सदस्यों की सहमति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी सदस्यों को जिम्मेदारिया सौंपी गई।  जिसके तहत 13 अप्रैल रविवार को साय: 7 बजे सत्संग, 7:30 साईं संत कंवराराम साहिब जी के जन्म दिन का केक काटा जाएगा, उसके पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे,इस दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में समाज को एक साथ एक मंच से मिलकर कार्य करने की प्रेरणा देंगे। कार्यक्रम के अंत में साईं की धुनी साहब व महाआरती का आयोजन होगा, रात्रि 8:15 बजे भंडारा साहब (प्रसादी) वितरित की जाएगी।
       इस दौरान नामदेव रामानी, रिछपालदास किशनानी, हुकूमतराय किशनानी, राजकुमार दादवानी, डॉ. राजेंद्र पप्पू  रामानी,सतरामदास कटारा,हरिराम रामानी,नंदलाल रामानी,अनिल कोशलानी,गौरव हासानंद कोशलानी,गोपाल रमानी,नवीन किशनानी,साहिल कोशलानी,कन्हैया कन्धारी,लक्ष्मण कन्धारी, धर्मू मदान,बाबू रमानी,राजू रमेश जी सेवादार,सुशील वाधवानी,लालचंद,बसंत जी,महेश आसीजा, मुकेश आसीजा, मनीष किशनानी,गौरव आहूजा,हिमांशु हिंदुजा,भगवानदास चंदवानी,दिनेश रामानी, नानकराम कन्धारी, सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................