महावीर जयंती पर भगवान महावीर की निकली शोभायात्रा, शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

Apr 10, 2025 - 20:04
 0
महावीर जयंती पर भगवान महावीर की निकली शोभायात्रा, शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। श्री जैन संघ मकराना के तत्वावधान में  प्रात: 8 बजे भगवान महावीर की शोभायात्रा आदिनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर चारभुजा चौक, जय शिव चौक से स्टेशन चौक से सिनेमा गली होते हुए चारभुजा चौक सदर बाजार से पुनः आदिनाथ मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में शोभायात्रा के सदर बाजार पहुंचने पर मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत द्वारा पुष्पवर्षा कर पेयजल की व्यवस्था करते हुए जन्मकल्याणक दिवस की शुभकामनाएं दी गई। शोभायात्रा के पश्चात शिव कॉलोनी स्थित श्री महावीर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें समाज के सम्माननीय वृद्धजनों का सम्मान, समाज के सभी होनहार प्रतिभाओं को  सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भजन, नृत्य प्रतियोगिता, भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर अपने विचार उदघोषित किए। उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत समाज के उन महानुभावों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी वर्ष भर त्याग तपस्या की। 
जैन संघ मकराना द्वारा वृद्ध जनों का सम्मान किया गया, जिनमें महावीर खींवसरा, गौतम चंद कोठारी, पवन कुमार बज, कैलाश चंद कोठारी, लाड बाई भंडारी, सुशीला गोधा, पुष्पा देवी बड़जात्या, किरण देवी भूरा आदि का सम्मान किया गया। शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर का दिव्य संदेश जिओ और जीने दो, कृष्णा नंदन वीर की जय बोलो महावीर की जैसे अनेक संदेशों के साथ भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के जुलूस में ज्ञानचंद नाहटा, गौतम चंद चोपड़ा, सूरज प्रकाश बंब, प्रदीप भंसाली, ललित चौरडिया, कमल कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, राजेश पारख, नरेश कुमार भंडारी, संदीप गोधा ,अनिल जैन,नितेश कुमार पहाड़िया, संजय धारीवाल, अशोक कुमार चौरडिया, रघुनाथ सिंह मेहता, नरेंद्र मेहता, विजय कुमार पहाड़िया, पवन कुमार पहाड़िया, मनोज कुमार  संचेती, ज्ञानचंद लुहाड़िया, शांतिलाल छाजेड़, जय सिंह मेहता, धीरज मेहता, नेमीचंद सेठिया, उम्मेद मल चोपड़ा, रिखबचन्द भंडारी, विनोद चंद भंडारी, गजेंद्र बोथरा, सुबोध जैन, एडवोकेट अरविन्द कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, विमल पहाड़िया, सूरज जैन सहित अन्य महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................